पूर्व पार्षद रामू गुर्जर की गुंडागर्दी। नाली विवाद को लेकर की गाली गलौज, दी जान से मारने की धमकी।
पूर्व पार्षद रामू गुर्जर की गुंडागर्दी नाली विवाद को लेकर की गली गलौंच और दी जान से मारने की धमकी, परिजनों ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल
शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वीर सावरकर कॉलोनी पुरानी शिवपुरी में रहने वाले फरियादी विनोद शर्मा पुत्र स्वर्गीय नेत्रपाल शर्मा उम्र 55 साल ने बताया कि बीते 17 अगस्त की सुबह 8:30 बजे की बात है। वह कॉलोनी में बने कामेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा कर रहे थे। तभी रामू गुर्जर व उसकी पत्नी मनीषा गुर्जर आए और नाली के विवाद को लेकर मंदिर में आकर मुझे एवं मेरी पत्नी मिथलेश शर्मा को मां बहन की बुरी बुरी गंदी गालियां देने लगे। मैंने कहा मैं अभी पूजा कर रहा हूं बाद में बात कर लूंगा और रामू गुर्जर मुझ पर चप्पल लेकर मारने पर आमदा हो गया। जब तक मेरा बड़ा लड़का दीपेश शर्मा बा मेरी बहू कृष्ण शर्मा आ गई। उन लोगों ने मुझे पर मेरी पत्नी को बचाया तब रामू गुर्जर बा उसकी पत्नी मनी से गुर्जर बोले कि आज तो इन लोगों ने बचा लिया आइंदा जान से खत्म कर देंगे। जिसकी शिकायत उन्होंने 18 अगस्त को दिया थाने में दर्ज कराई जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वही आज फरियादी के परिजनों ने गाली गलौज और धमकी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है।