शिवपुरी :राधा रानी सेवा समिति द्वारा भव्य रूप से मनाई जाएगी 11सितम्बर को राधा अष्टमी

Goonjta Bharat
0

 


राधा अष्टमी 11सितम्बर को,भव्य रूप से मनाएगी राधा रानी सेवा समिति ।

----- ----- ----- ----- ----- ------ --- 




शिवपुरी, राधा रानी सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीजी राधा रानी बरसाने वाली का प्राकट्य दिवस भव्य रूप से समिति सदस्यों द्वारा  माधव चौक शिवपुरी टॉकीज पर मनाई जाएगी,इसमें अखंड भंडारा,लाइटिंग,आतिशबाजी,रास मंडल के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियां का आयोजन किया जाएगा। 

राधा रानी महोत्सव हेतु स्थानीय जल मंदिर में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम राधा कृष्ण जी के छायाचित्र पर श्री अनिल गुप्ता , केशव प्रसाद शर्मा,कामता प्रसाद गर्ग,श्रीमती लीलावती संखवार, लकी अग्रवाल द्वारा चंदन -तिलक लगा माल्यार्पण पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

श्रीजी बरसाने वाली राधा रानी लाडली जू का प्राकट्य दिवस राधा अष्टमी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी के दिन मनाई जाती है। इस अवसर पर राधा रानी सेवा समिति सदस्यों द्वारा अखंड भंडारा प्रसादी वितरण,आकर्षक साजसज्जा ,रास मंडल के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला,झांकियां प्रस्तुत कर आतिशबाजी ,महा आरती की जाएगी।

समिति सदस्य शिव सिंह रावत द्वारा उद्बोधन में बताया राधा अष्टमी के दिन राधा रानी की उपासना करने से व्यक्ति को सुख समृद्धि और ऐश्वर्य प्राप्त होता है बैठक में मुख्य रूप से श्री राजेंद्र दुबे खजूरी,गोविंद सिंगल,महेश गुप्ता,संतोष व्यास,प्रकाश सोनी, दिलीप गुप्ता,धर्मेंद्र जैन(बारदाना) सुभाष गोयल(कोलारस)शीतल प्रकाश जैन,नेमीचंद गर्ग,अनिल अग्रवाल,जुगल गुप्ता,गिरीश सोनी,राहुल गोयल,विशाल गुप्ता (छर्च वाले)मनोज गुप्ता,कृष्ण बिहारी,राकेश अग्रवाल,विनोद गोविल,राकेश राठौर,नितिन गुप्ता (भोले)धर्मेंद्र राठौर,दिलीप सिंह राजावत,आनंद गोयल(गेहूं वाले) दीपक अग्रवाल,चंद्रशेखर मित्तल, कान्हा कुशयारा,प्रकाश रावत, सोनू मित्तल,रोहित प्रधान, नीरज सोनी(ईलू)जितेंद्र नरूला(राधे)विनोद राठौर,गोपाल प्रजापति,रामेश्वर सिंघल,नितेश सिंगल,निशांत गुप्ता,मोहन सोनी, संजय गुप्ता,हिमांशु सोनी,राजेश वैश्य,संग्राम राठौर,मनीष गर्ग, संजय राठौर,मोहित अग्रवाल, नवीन जी, टिल्लू कुशवाह,दिव्यांश वर्मा,रामकृष्ण धाकड़ मनीष गोयल,गौरव गुप्ता आदि उपस्थित थे बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार  हरिओम गौतम द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)