शिवपुरी : क्षत्रिय महासभा की युवा वीरांगना इकाई का गठन। आकांशा राजावत अध्यक्ष एवं अंजलि परमार कार्यवाहक अध्यक्ष बनी।

Goonjta Bharat
0

 


*क्षत्रिय महासभा की युवा वीरांगना इकाई का गठन* 

आकांशा राजावत अध्यक्ष एवं अंजलि परमार कार्यवाहक अध्यक्ष नामित.

क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी को पैतृक राष्ट्रीय संगठन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से युवा वीरांगना इकाई गठन के निर्देश प्राप्त हुए. जिसके पालन में महासभा में विचार विमर्श उपरांत युवा वीरांगना इकाई गठन की कार्यबाही सम्पादित की गयी.साथ ही कु. आकांशा राजावत को अध्यक्ष एवं कु.अंजलि परमार को कार्यबाहक अध्यक्ष नामित किया गया. नामित पदाधिकारियो को कार्यकारिणी गठन का अधिकार दिया गया व अपेक्षा की गयी शीघ्र कार्यकारिणी गठित कर कार्य प्रारम्भ कर देंगी.इनके मनोनयन पर अन्नू भदौरिया प्रीति वैस  जानव्ही सिकरवार किरण तोमर इंदिरा तोमर साक्षी चौहान पिंकी चौहान सोनाली सेंगर वंशिका भदौरिया ने बधाई दी है.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)