शिवपुरी : हातोद में केंद्रीय मंत्री ने 5500 आदिवासी परिवारों को सौंपी उनके घर की चाबी। आदिवासी कॉलोनी की एक महिला से बोले मंत्री सिंधिया अगली बार खाना खाकर जाऊँगा।

Goonjta Bharat
0


 *अगली बार खाना खाकर जाऊँगा…सिंधिया ने आदिवासी कॉलोनी की एक महिला से ऐसा क्यों कहा?*

*केंद्रीय मंत्री ने 5500 आदिवासी परिवारों को सौंपी उनके घर की चाबी *

हाटोद, शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतोरादित्य सिंधिया लगातार अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत देश में सबसे पहले घर का शिवपुरी में उद्घाटन किया. 


*लाभार्थियों से मुलाक़ात*

इस दौरान लाभार्थियों के नवनिर्मित आवास का भी जायज़ा लिया, जिनमें से एक लाभार्थी ऊषा आदिवासी के निवास की स्वच्छता पर उन्हें सराहते हुए बातचीत की। उनसे पूछा यदि वे खाना पका लेती हैं, जिसके पश्चात उन्हें नम्रता से कहा कि अगली बार वे आकर खाना उनके घर खाएँगे। 

उन्होंने उद्घाटन के दौरान महिलाओं को साड़ी, बर्तन और पौधे भी प्रेषित किए. इस योजना के तहत शिवपुरी में सबसे अधिक और सबसे तेज गति से 5500 घरों का निर्माण किया गया. इन घरों को आदिवासी समुदाय के जरूरतमंद लोगों को सौंपा जाएगा. इस दौरान उन्होंने 6 अन्य परियोजनाओं का भूमि पूजन और ग्रीन वन इंडिया के अंतर्गत 40 लाख रूपए की लागत से लुधावली में बन रहे नगर वन का भी शिलान्यास किया. 

*पीएम जनमन घरों को सौंदर्यीकरण के बाद सौंपने का आदेश*  





केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान एक महिला लाभार्थी के घर जाकर उसका जायजा लिया. जायजा लेने के बाद उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि घरों का सौंदर्यीकरण करा कर घऱ लाभार्थियों को सौंपे जाएं.  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि – “महिला सशक्तिकरण से ही देश आगे बढ़ेगा इसीलिए महिलाओं को सशक्त बनाकर हमें भारत माता को आगे बढ़ाना है” उन्होंने लखपति दीदियों से मुलाकात कर उन्हें शिवपुर की शान कहा. 

*पीएम मोदी की मेहनत से विदेशों में आदिवासी संस्कृति की पहचान* 



कार्यक्रम के दौरान रानी दुर्गावती, अवंतिका और बिरसा मुंडा जैसी महान विभूतियों को याद करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने शासन में आने के बाद आदिवासियों की संस्कृति और सभ्यता को विश्व पटल पर उभारा है. पीएम मोदी की ही मेहनत के कारण अब हर वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जनता से आह्वान किया भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पूरे देश भर में मनाई जाएगी. 

*आदिवासी समाज का सर्वांगी विकास सोचने वाले पहले पीएम हैं मोदी* 

केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएण मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास सोचा. उन्होंने  रसोई गैस, शौचालय, घर , बिजली , मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं दीं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि तीसरे टर्म में हम तीन गुना ज्यादा उत्साह से काम कर रहे हैं. मंत्री जी ने कहा कि अकेले शिवपुरी में ही 34 हजार से ज्यादा घर स्वीकृत हुए हैं जिसमें से करीब 6000 घर बन चुके हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 24 हजार परिवारों को साफ पानी दिया, 160 सड़कों को पक्का करने के लिए  250 करोड़ आवांटित किए, 40 आंगनबाड़ी सेंटर खोले गए. 

*जब भारत को विकसित करने की सोच होगी तभी भारत होगा विकसित* 

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने तमाम अन्य विकास कार्यों का भी जिक्र किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया की कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा, कोई अत्याचार नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील की कि जब हमारी सोच भारत को विकसित करने की होगी तभी भारत विकसित हो पाएगा, जब हम आदिवासी के हाथों को मजबूत करेंगे तभी भारत मजबूत हो पाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)