लायंस क्लब साउथ ने सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां के तहत की अन्नदान सेवा
जिला चिकित्सालय परिसर के बाहर स्टॉल लगाकर नारीशक्ति के नेतृव पर वितरित की पूड़ी सब्जी ,बूंदी।
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशन में सेवा सप्ताह अनमोल खुशियां के तहत अन्नदान सेवा की गई जिसमें स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर के समीप स्टॉल लगाकर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदार एवं अन्य आमजन की सेवा करते हुए पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया।
इस सेवा कार्य में महिला शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसमें अधिकांशत: महिलाओं ने इस अन्नदान सेवा कार्य में अपना अहम योगदान दिया। सहयोग स्वरूप समस्त लायंस क्लब साउथ के पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी भी यहां मौजूद रहे। लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ इस अन्नदान सेवा कार्य में महिला शक्ति के रूप में मीरा पोद्दार, रितु गोयल, सोनली सांखला, सपना अग्रवाल, प्रगति जैन, कविता गुप्ता, आरती शुक्ला, संगीता जैन, निशा गुप्ता, दीपिका सांखला, अल्का जैन, वर्षा जैन शामिल रही जिन्होंने संस्था के द्वारा अन्नदान सेवा के रूप में लगाई गई स्टॉल पर एकत्रित होकर आमजन की सेवा करते हुए पूड़ी सब्जी का वितरण किया। सेवा सप्ताह के तहत की गई इस सेवा कार्य में संस्था के एमएजेएफ लायन इंजी. पवन जैन, संजीव जैन, रविन्द्र गोयल, गंगाधर गोयल, निर्मल बंसल, संजय अग्रवाल, पवन जैन नरवर, महेश गुप्ता व मुकेश शुक्ला सहित सेवा सप्ताह संयोजक गिरीश जैन, राजेन्द्र शिवहरे एवं उपाध्यक्ष रवि पोद्दार व जितेन्द्र राणा शामिल रहे। संस्था के सभी सेवाभावियों के प्रति अन्नदान सेवा में अमूल्य सहयोग के लिए संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी)के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।