शिवपुरी : आगामी त्यौहारों को लेकर यातायात व नगर पालिका ने किया भ्रमण, व्यापारियों व आमजन से लिए सुझाव।

Goonjta Bharat
0

 


त्यौहारों को लेकर यातायात व नगर पालिका ने किया भ्रमण, व्यापारियों व आमजन से लिए सुझाव 

शिवपुरी। आगामी त्यौहारों पर यातायात व्यवस्था के संबंध में यातायात पुलिस एवं नगर पालिका ने किया टेकरी बाजार का संयुक्त भ्रमण किया। इस दौरान व्यापार एवं आमजन से यातायात व्यवस्था कैसे सुव्यवस्थित हो इस बारे में सुझाव भी लिए।




सोमवार को यातायात पुलिस ने नगर पालिका के साथ शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड, टेकरी, प्रगति बाजार, सराफा बाजार का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान व्यापारी वर्ग एवं आमजन द्वारा सुझाव दिए कि त्यौहार पर टेकरी एवं प्रगति बाजार में दो पहिया वाहनों के आने से जाम की स्थिति निर्मित होती आगामी त्यौहार पर सऱाफा एवं प्रगति बाजार में दो पहिया वाहन प्रतिबंधित किए जाए जिससे बाजार में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाए। 




यह रहेगी व्यवस्था

- त्यौहारी सीजन में यातायात पुलिस द्वारा टेकरी बाजार, न्यू ब्लॉक, गांधी चौक पर यातायात के 1-1 पाइन्ट लगाए जाएगें जो टेकरी बाजार , न्यू ब्लॉक एवं गांधी चौक से प्रगति बाजार एवं सराफा बाजार की तरफ दो पहिया वाहनों को नियंत्रित करेंगे। 

- व्यापारी वर्ग द्वारा बताया गया कि टेकरी मार्ग पर काफी भीड भाड रहती है वाहन काफी तेज गति से चलते से वाहनों की गति निंयत्रण कि लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की आवश्यकता है। व्यापारी वर्ग की मांग पर टेकरी मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगवाए जाएगें।

- भ्रमण के दौरान गर्ल्स स्कूल के पास नगर पालिका द्वारा लगाए गए बैरिकेड को हटाकर वहां पर पार्किंग व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर पत्र लेख किया गया है। उक्त स्थान पर पार्किंग स्थान बनने से टेकरी बाजार में जाने वाले वाहन पार्किंग कर सकेगें।

- भ्रमण के दौरान दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सामान न रखने एवं अपनी दुकानों के सामने ठेले न लगवाने के संबंध में समझाईश दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)