प्रसिद्ध कथावाचक चिन्मयानंद बापू की भागवत कथा कल से शिवपुरी में
शिवपुरी- कथावाचक चिन्मयानंद बापू शिवपुरी आ रहे हैं और 15 अक्टूबर से स्थानीय परिणय वाटिका में होने जा रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन व्यासपीठ से उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए करेंगें। कथा में शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, संत-महंत, समाजसेवी आदि भी शामिल होंगें। इसे लेकर कथा यजमान परिजन शैलेन्द्र(सीटू) पहारिया के द्वारा सहयोगी समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता के साथ मिलकर आमंत्रण पत्र वितरित किए गए है। इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत आज 15 अक्टूबर को स्थानीय माधवचौक चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से निकाली जाने वाली 601 कलश यात्रा के साथ होगी। मुख्य यजमान शैलेन्द्र-शिवम पहारिया ने बताया कि कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।