कोलारस : विनोद रजाले की दुकान के स्पेशल कद्दू के बने हलवे को खाने रुकवाई संसाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गाड़ी।

Goonjta Bharat
0

 


कोलारस (शिवपुरी) के स्पेशल कद्दू के बने इस स्वादिष्ट हलवा की दुकान पर अचानक रोकी गाड़ी।

कोलारस (शिवपुरी) के स्पेशल कद्दू के बने इस स्वादिष्ट हलवा की कुछ अलग ही बात है!



विनोद रजाले जी की मशहूर मिठाई की दुकान कोलारस बस स्टैंड के पास वर्षों से स्थित है। आज यहाँ अचानक रुक कर केंद्रीय मंत्री ने मिठाई का लुत्फ़ उठाया। यह भी बताया कि कुछ महीने पहले उनकी धर्मपत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया भी यहाँ आयीं थी एवं उन्हें यह मिठाई बेहद पसंद है। सिंधिया पत्नी के लिये दुकान से मिठाई भी लेकर गये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)