शिवपुरी : मणिपुर में लगातार हो रही हिंसक घटना और केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी के चलते बेकसूरों की हत्या के विरोध में NSUI का कैंडल मार्च

Goonjta Bharat
0

 


मणिपुर में लगातार हो रही हिंसक घटना और केंद्र की भाजपा सरकार की नाकामी के चलते बेकसूरों की हत्या के विरोध में NSUI का कैंडल मार्च

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय वरुण चौधरी जी के निर्देशानुसार एवं NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी के मार्गदर्शन में आज मणिपुर में लाचार कानून व्यवस्था एवं वर्तमान में हुए हादसे में निर्दोष लोगों की उग्रवादियों द्वारा अपहरण कर हत्या करने के विरोध में आज शिवपुरी NSUI कैंडल मार्च निकालकर देश के गृहमंत्री से इस्तीफा की मांग की।प्रदर्शन में शिवपुरी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के आह्वान पर शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष राम शर्मा, शेख फ़राज़, अंश पाठक, तनवीर बेग मिर्जा, रेयान, कुरैशी ,सत्यम शर्मा, अनश मोहम्मद ,फैज़ खान ,उवेद खान, शिवम शर्मा , दुर्गेश किरार, सागर शर्मा, उदित धाकड़, मोहित रजक, फरमान खान, शिवकुमार, कृष्ण सगर, केतन जाटव आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)