शिवपुरी : जिला खेल परिसर शिवपुरी में स्थित क्रिकेट मैदान में पहली बार विदेशी टीम मैच खेलेंगी। होगा 40-40 ऑवरों का महामुकाबला 23 नवम्बर को।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी : जिला खेल परिसर शिवपुरी में स्थित क्रिकेट मैदान में पहली बार विदेशी टीम मैच खेलेंगी। होगा 40-40 ऑवरों का महामुकाबला 23 नवम्बर को।

शिवपुरी: लम्बरजैक टोरेंटों कनाडा व मध्यप्रदेश वेटनर्स क्रिकेट टीम के मध्य 23 नवम्बर को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम शिवपुरी में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। यह मैच प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। मैच 40-40 ऑवरों का खेला जायेगा। जिसके लिये दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। जिसके लिये मध्यप्रदेश के जस्टिस एस.के.पालो इस मैच के रेफरी होगें तथा दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी जो पूर्व में मध्यप्रदेश की रणजी टीम में खेल चुके हैं व शामिल होगें जैसे भोपाल से महेन्द्र सातोरकर, सोहेल मसूद इकबाल सिद्दीकी है। ग्वालियर संभाग से दिनेश राजपूत मुख्य आकर्षण होगें। इसके अलावा तकनीकी समिति के लिये शिवपुरी के पूर्व क्रिकेटर छोटे खान को चेयरमैन नियुक्त किया गया है एवं जिसके लिये हैप्पी डेज स्कूल द्वारा उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा एवं स्थानीय दशर्काे के लिये बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। जिसके लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस मैच को लेकर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमी एवं जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जो भी मैच को देखने आना चाहते है। वह मैच प्रारम्भ होने से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर ले, जिससे किसी को भी असुविधा न हो।

साथ ही इस मैच की महत्वपूर्ण पूर्ण भूमिका कपिल यादव निभाते नजर आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)