अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बदरवास महाविद्यालय में बीकॉम बीएससी विषय बढ़ाने व महाविद्यालय तक रोड़ का निर्माण करने प्रभारी प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदरवास के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के नाम ज्ञापन दिया है ज्ञापन में अभाविप कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में स्थित शासकीय महाविद्यालय जिसमें केवल बी.ए. विषय संचालित है इससे यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में पढ़ाई करने के लिए गुना और शिवपुरी जाना पड़ता है, गरीब वंचित वर्ग का विद्यार्थी जाने में असमर्थ रहता है और वंचित रह जाता है इसलिए महाविद्यालय में बीकॉम व बीएससी विषय बढ़ाया जाए एवं महाविद्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण किया जाए इस दौरान एबीवीपी अध्यक्ष ईशु गर्ग, नगर मंत्री सिद्दार्थ चतुर्वेदी, चिराग भार्गव, पवन परिहार, अभिजीत सेन, मंजीत परिहार, शिवम शर्मा, संजय ग्वाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।