शिवपुरी : वार्ड क्रं.17 में वार्डवासियों के लिए हो रहा है सीसी निर्माण।

Goonjta Bharat
0


 वार्ड क्रं.17 में वार्डवासियों के लिए हो रहा है सीसी निर्माण।

शिवपुरी- नगरीय क्षेत्र में कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशन में नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व सीएमओ ईशांक धाकड़ के निर्देशन में इन दिनों नगरीय विकास को लेकर कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में वार्ड क्रं.17 लुधावली में बीते लंबे अर्से से सीसी रोड़ की मांग की जा रही थी। इसे लेकर वार्ड के पार्षद राजा यादव के द्वारा अपने प्रयासों से सीसी रोड़ निर्माण कार्य को नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के माध्यम से स्वीकृति दिलाई और यहां वार्डवासियों के लिए सीसी निर्माण का कार्य जारी है। यहां हो रहे सीसी निर्माण से वार्डवासियों को काफी राहत मिलेगी और यहां से आवागमन की सुविधा सरल-सहज हो सकेगी। इसके साथ ही वार्ड में अन्य विकास कार्यों को लेकर भी वार्ड पार्षद राजा यादव के द्वारा वार्ड की अनेक गलियों में गप्पे लगाकर जनसुविधा मुहैया कराई गई है। वार्ड पार्षद राजा यादव के इन प्रयासों से अन्य विकास कार्य भी किए जाऐंगें जो शेष रह गए कार्य है उनकी भी डीपीआर बनवाकर शीघ्र कार्य कराए जाऐंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)