शिवपुरी : सागर में 2 फरवरी को होगा विवाह सम्मेलन, समाजजनों को किया आमंत्रित।

Goonjta Bharat
0

 


सागर में 2 फरवरी को होगा विवाह सम्मेलन, समाजजनों को किया आमंत्रित।

शिवपुरी- आगामी 2 फरवरी 2025 को मप्र के सागर जिला मुख्यालय पर आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में समाज की विभिन्न छावनियों को आमंत्रित करने के लिए सागर से ग्वाल बन्धुजन शिवपुरी जिला मुख्यालय पधारे जिनमें पथरिया सागर से श्यामबाबू पचौरी सम्मेलन कोषाध्यक्ष, दुलारे उस्ताद रानीपुरा, राजू रियार रिसाला, जगदीश वानिये गयागंज, प्रताप थम्मार पथरिया शामिल हुए। सभी समाज बन्धुजनों ने लुधावली, घोसीपुरा और ठकुरपुरा पहुंचकर समाजजनों को इस भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और विवाह योग्य जोड़ों के शीघ्र पंजीयन कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर लुधावली में किशन लाल मोहनियां, परसादी दीवान, खुमान चंदेल, रामप्रसाद मोहनियां, रामचरण चंदेल, बृजेश रियार चौधरी, छोटूलाल मोहनियां, फूलचंद थम्मार, गंगाराम मोहनियां, दिलीप मोहनियां, राजू मोहनियां, भूपेन्द्र दीवान ठकुरपुरा शामिल रहे, घोसीपुरा में नारायण गुजेले व ठकुरपुरा में नत्थाराम पडऱया, प्रेम पडऱया महाते, रामसिंह भगतजी, श्रवण लाल चौधरी, धनीराम दीवान, वंशी रायठौर, फूल सिंह, सीताराम वानिये, गोपाल वानिये, शंकर पडऱया, लाल पडऱया, संजय आदि सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धुजन शामिल हुए। सभी छावनियों के द्वारा सागर से आए विवाह सम्मेलन अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए राधाकृष्ण पताका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)