शिवपुरी : विश्व एड्स दिवस2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना संकल्प समाजसेवी संस्था।

Goonjta Bharat
0



विश्व एड्स दिवस2024 पखवाड़ा के अन्तर्गत लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना संकल्प समाजसेवी संस्था 

शिवपुरी: सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र,विहान केयर ऐंड स्पोर्ट्स सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ्य शिविर व HIV AIDS, STI जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 35 महिला एवं पुरुष का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं HIV की जॉच की गयी।

HIV,AIDS ,STI, क्या है इसके कारण व बचाव के बारे में बताया गया साथ ही IEC मैटेरिया वितरित किया एवं HIV की अधिक से अधिक जानकारी के लिए 1097 टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी दी।







इसके बाद हस्ताक्षर अभियान किया गया जहां युवाओं ने बड चढ़कर अभियान में अपनी भागीदारी की।

तथा जो लोग HIV के कारण अपनी जान गंवा चुके है या जो इस बिमारी से ग्रसित है उनके प्रति अपने हस्ताक्षर बैनर पर कर संवेदना व्यक्त की गई।

इसके बाद एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

जिसमें पोलो ग्राउंड से अस्पताल चौराहा , कलेक्टेड ऑफिस से होते हुए लाइंस चौक पर रैली का समापन किया गया।

रेली में HIV एड्स से संबंधिक नारे लगाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)