शिवपुरी : 76 साल के बद्ध पर लगाये गये झूठे आरोपों के प्रहार का माननीय न्यायालय के द्वारा किया गया दोषमुक्त करार !

Goonjta Bharat
0

 


76 साल के बद्ध पर लगाये गये झूठे आरोपों के प्रहार का माननीय न्यायालय के द्वारा किया गया दोषमुक्त करार !

शिवपुरी - शहर की जवाहर कॉलोनी निवासी महिलाने अपने पड़ोसी जो समाज के सम्मानित  व्यक्ति जो कि 76 वर्ष के वृद्ध है, उनके मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाते हुए उन पर झूठा आरोप लगाया कि उस सम्मानित व्यक्ति ने उसके साथ दुत्कर्ष किया एवं 30 लाख रुपये की राशि, भूखण्ड एवं गहने बेचे, एफ डी तुड़वाई जिसकी सुनवाई शिवपुरी माननीय जिला न्यायालय के द्वारा की गई और भार्गव समाज में प्रतिष्ठित वरिष्ठ मनीराम भार्गव को माननीय जिला न्यायालय फे द्वारा दोषमुक्त करार किया एवं लगभग 2 वर्ष से अधिक समय से समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं उनके परिवार ने जो सामाजिक एवं रिश्ते-दारों से सामाजिक प्रताड़ना / प्रतिष्ठा धूमिल हुई, एवं मानसिक शारीरिक, आर्थिक कष्ट को सहन किया तत्पश्चात जिला न्यायालय के न्याय के अनुसार 11.12.2024 समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति को दोषमुक्त करार किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)