शिवपुरी : मां शारदा नशा मुक्ति केंद्र का स्वास्थ जागरूकता एवं बिजनेस वर्कशॉप आयोजन चौकसे की धर्मशाला में हुआ सम्पन्न।

Goonjta Bharat
0

 


मां शारदा नशा मुक्ति केंद्र का स्वास्थ जागरूकता एवं बिजनेस वर्कशॉप आयोजन चौकसे की धर्मशाला में हुआ सम्पन्न।

चौकसे की धर्मशाला मैं मां शारदा नशा मुक्ति केंद्र का स्वास्थ जागरूकता एवं बिजनेस वर्कशॉप का आयोजन सफल एवं सम्पन्न हुआ जिसमें पधारे हुए सभी अतिथिगण मुख्य अतिथि माननीय नम्रता गुप्ता जी ( उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग शिवपुरी) डॉ. एफ.रहमान शाहिद खान (CRPF) चेयरमैन एकता फाउंडेशन (NGO), पत्रकार मणिका शर्मा प्रधान सम्पादक गूँजता भारत, इंद्रजीत योगाचार्य जी,श्याम सुंदर श्रीवास्तब जी, रामावतार मौर्य, जी रफीक खान जी, (NGO) नगीना बनो,फरीद खान,एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में आयोजन सफल हुआ आयोजन में आए लोगों को नशा से दूर रहने एवं हेल्थ टिप्स भी बताई गई और आस पास नशा करने वालों को नशा न करने की सलाह भी दी गई एवं बिजनेस वर्कशॉप में टूटा चश्मा शॉर्ट फिल्म मैं अभिनय करने वाले कलाकारों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया टूटा चश्मा शॉर्ट फिल्म शिवपुरी के कलाकारों ने नशा के खिलाफ दर्शाई गई है।

साथ ही अयोजको के मध्यम से कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)