सफलता की कहानी:
एक सफल पशुपालक, मजबूत सिंह ने शुरू किया दूध विक्रय का व्यवसाय।
आचार्य विद्या सागर गौ संवर्धन योजना किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए बरदान साबित हो रही है। इस योजना से करमाजकलाँ, शिवपुरी निवासी मजबूत सिंह यादव को एक लाख पचास हजार रुपये अनुदान राशि मिली।
मजबूत सिंह यादव ने पशु रखे और उनसे प्राप्त दूध विक्रय का व्यवसाय कर 25-30 हजार रुपये की मासिक आमदनी प्राप्त कर रहे है।
हितग्राही मजबूत सिंह यादव ने बताया कि विकासखण्ड पशुचिकित्सा अधिकारी शिवपुरी से योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर मेरे द्वारा योजना का आवेदन विकासखण्ड स्तर पर जमा किया गया। जिसके उपरांत प्राप्त आवेदन को जिले स्तर से संबन्धित बैंक शाखा को स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया। बैंक से ऋण स्वीकृत होने पर विभाग द्वारा अनुदान राशि रुपये एक लाख पचास हजार रुपये जारी की गई जिसके पश्चात पशुओं का क्रय विभागीय समिति के माध्यम से किया गया।
पशुपालन से लगभग 30 लीटर दूध प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है। जिसमें से 02 से 03 लीटर दूध घर में उपयोग कर रहे है एवं शेष दूध प्रतिदिन शहर में विक्रय कर रहे है। जिससे पशुआहार एवं अन्य खर्चे को छोड़कर लगभग 25-30 हजार रुपये की मासिक आमदनी हो रही है। पशुपालन विभाग के सहयोग से इस योजना के माध्यम से पशुपालक की आर्थिक स्तर में सुधार हुआ है।