आनंद संस्थान का नरवर ब्लॉक में एकदिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न।

Goonjta Bharat
0

 


नरवर ब्लॉक में एकदिवसीय अल्पविराम कार्यक्रम संपन्न।

राज्य आनंद संस्थान के आनंद और सकुशलता को पहचान कर उन्हें परिभाषित करने के उद्देश्य को पूरा करने हेतु शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन के सानिध्य और नोडल अधिकारी आनंद विभाग जे पी गुप्ता के आनंद मयी मार्गदर्शन सीईओ जनपद ए के प्रजापति जी, सहायक नोडल अधिकारी अभय जैन , ग्वालियर संभाग के ब्लॉक स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर हितेंद्र बुधौलिया के परम सहयोग से नरवर ब्लॉक का एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम जनपद पंचायत नरवर के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। 






प्रातः 10 बजे से 10.30 तक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन और इसके उपरांत द्वीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ सत्र प्रारंभ हुआ अल्पविरम क्या है और आंनद संस्थान क्या कार्य करता है इसे प्रतिभागियों ने एक वीडियो के माध्यम से जाना।जीवन में रिश्तों का महत्व है मेरे रिश्तों का क्या क्या वर्गीकरण (मैप) हैं ? इसे प्रतिभागियों ने शांत समय में जाना जिसे मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान ने अपने अनुभव के आधार पर बताया शांत समय लेकर उन्होंने अपने रिश्तों को कैसे सुधारा ये शेयरिंग सभी के समक्ष रखी। 

लंच ब्रेक के बाद एक आइस ब्रेकर को सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही लगन और आंनद  से किया । मास्टर ट्रेनर विजित जैन ने प्रश्नों के माध्यम से जीवन के लेखा जोखा की संकल्पना सभी प्रतिभागियों के समक्ष रखी जिसमें सभी ने शांत समय लेकर अपनी अपनी बैलेंस शीट को जांचने का प्रयास किया कि कितना लाभ और हानि जीवन में चल रहा है और इसे कैसे लाभ की दिशा में लेकर कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ लाइफ की बैलेंस शीट को प्रोफिट में ले जाने का प्रयास आज से ही प्रारंभ करने का निर्णय लिया।   

सचिन अग्रवाल ने माफ़ करने और माफ़ी मांग लेने , मदद करने और मदद देने के अनुभवों को सभी के समक्ष रखा। शांत समय की अवधारणा को जीवन में उतारना भी प्रतिभागियों ने सचिन जी के माध्यम से जाना।मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान ने अपने रिश्तों को लेकर अपना मैप प्रस्तुत किया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने शांत समय की प्रेरणा लेकर अपने रिश्तों में सुधार किया आज उनका जीवन आनंदमयी है। प्रतिभागियों ने भी शांत समय लेकर उस रिश्ते को सुधारने हेतु अल्पविरम लिया जो वर्तमान में टूटा हुआ है। 

इस पूरे अल्पविराम कार्यक्रम में नजीर अहमद का विशेष सहयोग प्राप्त रहा। मास्टर ट्रेनर विजित जैन ने सभी प्रतिभागियों को बताया किस प्रकार आनंद संस्थान से जुड़ सकते है ?और सभी का आभार भी व्यक्त किया। सत्र का समापन सीईओ जनपद पंचायत नरवर ए के प्रजापति ने अपने आशीष वचनों के साथ किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)