दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी., शिवपुरी में किया गया निःशुल्क नेत्र जॉच एवं परामर्श शिविर का आयोजन।
दूर संचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी., शिवपुरी में महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, दूर संचार वाहिनी के तत्वाधान में दिनांक-18.12.2024 को वाहिनी चिकित्सालय शिवपुरी में निःशुल्क नेत्र जॉच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
उपरोक्त निःशुल्क नेत्र जॉच एवं परामर्श शिविर का आयोजन डॉ. विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) व पैरामेडिकल स्टॉफ की उपस्थिति में ए.एस.जी. आई अस्पताल ग्वालियर से आये डॉ.देवांशु (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया, शिविर के दौरान वाहिनी चिकित्सालय ओपीडी में मरीजों की ऑखों की जॉच कर ईलाज एवं स्वास्थ संम्बधित उचित सलाह दी गई। जिसमें कुल 65 मरीजों का परीक्षण कर जरूरी परामर्श दिया गया और साथ ही ऑखों में होने वाली बीमारियों तथा उनसे बचाव हेतु जागरूक किया गया। ए.एस.जी. आई अस्पताल ग्वालियर से आये के चिकित्सक और स्टाफॅ द्वारा आयोजित शिविर की उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा सराहना की गई । उप महानिरीक्षक, दूर संचार वाहिनी द्वारा वाहिनी एवं संस्थान के पदाधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को आश्वस्त किया गया कि आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखतें हुए समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहगें।