परमहंस सद्गुरसंत सियाराम बाबा ने मोक्षदा एकादशी पर त्यागी देह।
देश के ख्याति प्राप्त परमहंस सद्गुरसंत सियाराम बाबा ने आज 11/दिसंबर/2024 मोक्षदा एकादशी पर नर्मदा तट पर स्थित भट्यान आश्रम में सुबह करीब 6 बजे त्यागा शरीर..
पिछले कुछ दिनो से स्वास्थ्य चल रहा था खराब!
सीएम डाॅ मोहन यादव के निर्देश के बाद 24 घन्टे डाॅक्टर और स्वास्थ्य विभाग की टीम थी तैनात!
स्वास्थ्य खराब होने के बाद बाबा के दर्शन के लिये आश्रम में उमड रही थी लोगों की भीड!
आज सीएम डाॅ मोहन यादव भी दोपहर 4 बजे संत श्री सियाराम बाबा के दर्शन करने पहुंचने वाले थे!