शिवपुरी : एक ही मंच पर जीवन साथी को मंच तलाशने का कार्य किया वैश्य समाज के सभी घटकों ने : विधायक देवेन्द्र जैन। अग्रवाल, वैश्य, युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने दिया परिचय, मधुर संगम स्मारिका का विमोचन।

Goonjta Bharat
0









 एक ही मंच पर जीवन साथी को मंच तलाशने का कार्य किया वैश्य समाज के सभी घटकों ने : विधायक देवेन्द्र जैन।

अग्रवाल, वैश्य, युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवतियों ने दिया परिचय, मधुर संगम स्मारिका का विमोचन।

शिवपुरी- वैश्य समाज के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन निश्चित ही  जीवन साथियों को एक मंच से तलाशने का कार्य किया है, ऐसे में वैश्य  समाज के विभिन्न घटक जो कई वगोँ में विभाजित है उन्हें एक मंच पर लाने का यह अनुकरणीय कार्य संयोजक मोहन मधुर द्वारा अपने अथक प्रयासों से किया गया है , इस कार्य की सफलता की यह प्रथम सीढि़ है और आने वाले समय में आगे भी समाज के सभी वर्ग एकजुट होकर ऐसे आयोजनों में अपनी सहभागिता निभाऐंगें, इसका पूर्ण विश्वास है। उक्त उद्गार व्यक्त किए विधायक देवेन्द्र जैन ने जो स्थानीय शगुन वाटिका में अभा अग्रवाल वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 


इस अवसर पर मंचासीन अतिथियो में सांसद प्रतिनिधि राकेश सांवलदास गुप्ता, विधायक सेवढ़ा प्रदीप अग्रवाल, मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मित्तल, अभा अग्रवाल परिचय सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन, अजीत जैन खतौरा एडवोकेट श्याम सुंदर गोयल एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक मोहन मधुर, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता (तिघरी वाले), पूर्व अध्यक्ष व पार्षद गौरव सिंघल, वैश्य महासम्मेल अध्यक्ष अजीत जैन सिंघई, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती निशा राजेन्द्र गुप्ता, मारबाड़ी अग्रवाल समाज अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, गहोई समाज समिति अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सेठ, दि.जैसवाल जैन समाज अध्यक्ष बृजेश जैन, 

 जैन श्वेताम्बर ओसवाल समाज अध्यक्ष राजेश कोचेटा, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष गिर्राज राठी, खण्डेलवाल समाज अध्यक्ष प्रदीप खण्डेलवाल एवं श्रीमती नन्दा खण्डेलवाल, महेंद्र गोयल, रामकिशोर गुप्ता, सतीश अग्रवाल, विनायक जिंदल मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत शॉल-श्रीफल भेंट करते हुए कार्यक्रम संयोजक मोहन मधुर गुप्ता के द्वारा किया गया जिनके कार्यों को भी मंच से सराहा गया कि अग्रवाल समाज के विभिन्न घटकों को एक मंच पर लाने का यह अनुकरणी कार्य अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के संयोजक मोहन मधुर गुप्ता के द्वारा किया जिसकी भूरि-भूरि प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा परिचय सम्मेलन से सुसज्जित स्मारिका मधुर-संगम का विमोचन किया गया। इसके साथ ही मंच पर सैकड़ों प्रतिभागियों ने भी खुले मंच से अपने जीवन साथी की तलाश को पूरा किया और मंच से अपना परिचय प्रदान किया। इन सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी तरूण अग्रवाल, राजेश गोयल रजत, आरती मंगल ब्यावरा, गणेश गुप्ता, श्रीमती दीपा बंसल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक मोहन मधुर गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)