शिवपुरी : दून पब्लिक स्कूल में गीता जयंति पर हुआ भव्य आयोजन। गीता ज्ञान का भंडार है, साथ ही नैतिक शिक्षा,ज्ञान-विज्ञान,व्यवहारिक ज्ञान का आधार ग्रंथ है “गीता”- प्रमोद भार्गव।

Goonjta Bharat
0



दून पब्लिक स्कूल में गीता जयंति पर हुआ भव्य आयोजन।

गीता ज्ञान का भंडार है - प्रमोद भार्गव।

नैतिक शिक्षा,ज्ञान-विज्ञान,व्यवहारिक ज्ञान का आधार ग्रंथ है “गीता” - प्रमोद भार्गव।

दून पब्लिक स्कूल में गीता जयंति के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा “ गीता से जीवन की गुणवत्ता सुधार” पर सेमीनार हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि प्रसिद्व पत्रकार एवं लेखक प्रमोद भार्गव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा-गीता नैतिक शिक्षा ज्ञान-विज्ञान, सतत् संघर्ष एवं व्यवहारिक ज्ञान का आधार ग्रंथ है, ये विज्ञान सम्मत भी है।









गीता में ही आत्मा को दिव्य ऊर्जा कहा गया है यही ऊर्जा प्रकृति का आधार स्तम्भ है। प्रमोद भार्गव ने श्री कृष्ण एवं अर्जुन के संवाद के माध्यम से कहा कि हमें विषम-विकट परिस्थितियों में भी हताष’-निराश न होकर धैर्य व साहस के साथ संघर्ष करके विषम परिस्थितियों पर विजय पायी जा सकती है।

गीता ज्ञान का भंडार है तभी तो विश्व भर में अनेक भाषाओं में इसका अनुवाद हुआ है।

दून पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने “ गीता जी” के श्लोक सुनाकर व उनका अनुवाद करके अतिथिगण को प्रभावित किया वहीं छात्रा यशस्वी भारद्वाज ने शिवतांडव सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। 

*प्रश्नोत्तरी में विजेता छात्रों को मिला पुरूस्कार*

“ भागवत गीता ” पर आयोजित प्रश्नोत्तरी में छात्र-छात्राओं ने काफी तैयारी कर भागीदारी की अनेक छात्रों ने तीस अंक में से सत्ताईस अंक तक प्राप्त कर अपने ज्ञान कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में अयान गुप्ता,निष्का चौहान,युवराज सिंह धाकड़ एवं प्रशांत रावत क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर रहें। सीनियर वर्ग में प्रथम अर्शिल शर्मा,द्वितीय यशस्वी भारद्वाज एवं तृतीय स्थान पर नक्श शर्मा रहें। विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि लेखक-पत्रकार प्रमोद भार्गव एवं डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने “गीता जी” की प्रति भेंट की ।

दून स्कूल की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने अतिथिगण को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनन्दन किया ।कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान एवं आभार डायरेक्टर शाहिद खान ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)