शिवपुरी : बिग क्रिकेट लीग में शिवपुरी के क्रिकेटर समी खान ने इंटरनेशनल खिलाडिय़ों के बीच खेला मैच।

Goonjta Bharat
0

 


बिग क्रिकेट लीग में शिवपुरी के क्रिकेटर समी खान ने इंटरनेशनल खिलाडिय़ों के बीच खेला मैच।

शिवपुरी- गुजरात के सूरत शहर में आयोजित बिग क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ समी खान का टीम उत्तर प्रदेश की टीम में चुना जाना शिवपुरी के लिए बड़ी उपलब्धि है बिग क्रिकेट लीग में भारत सहित दुनियां भर के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया था इंटरनेशनल खिलाडिय़ों के बीच शिवपुरी के क्रिकेटर समी खान को भी स्थान मिला, समी खान ने शिखर धवन यूसुफ पठान सुरेश रैना, हर्षल गिबस, तिलकरत्ने दिलशान इरफ़ान पठान जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को साथ खेलकर शिवपुरी का मान बढ़ाया है इस क्रिकेट लीग में समी खान को यूपी ब्रज स्ट्राइकर की कप्तानी कर रहे साऊथ अफ्रीका और आई पी एल में चेन्नई सुपर किंग की और से खेलने वाले स्टार स्पिन गेंदवाज़ इमरान ताहिर साथ मैदान पर खेलने का मौका मिला, और 5 में से 3 मैचों में स्थान हासिल किया जिसमें आखिरी के मैच में वह 22 रनों के साथ नाबाद खिलाड़ी रहे। इस दौरान क्रिकेटर समी खान ने बिग क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में दुनिया भर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने के बाद अपने अनुभव को साँझा करते हुए बताया जिन देश और दुनिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को आज तक टीवी पर खेलते हुए देखा था उनके साथ मैच खेलना सपना साकार होने जैसा है वही बिग बी क्रिकेट लीग मुकाबले में बहुत कुछ सीखने को मिला और देखा कि किस प्रकार से खेल को अनुशासन रूप से खेलना चाहिए, साथ ही कई सारी तकनीकियां अपनाते हुए नए उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी अपना उज्जवल भविष्य इस क्रिकेट में संवार सकते है। 




क्रिकेटर समी खान ने बिग बी क्रिकेट लीग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 21 दिसम्बर तक सूरत गुजरात में बिग क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया जिसमें छ: टीमें बनाई गई, इसमें इंटरनेशनल खिलाडिय़ों की आधा दर्जन टीमों के बीच यह क्रिकेट के मुकाबले खेले गए जिसमें एक देहली टीम के कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर शिखर धवन के साथ अफगानिस्तान टीम से अफगान सनवारी, श्रीलंका से गुरसिंघे, मुम्बई मरीन टीम में इरफान पठान, एम पी टाईगर के कप्तान युसूफ पठान, साउथ अफ्रीका से हर्षल ग्ब्सि, इंग्लैंड से पीटर टियागो, उप्र बृज स्ट्राईकर में इंडिया प्लेयर ईश्वर पाण्डे, साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर ने कप्तानी की, इसमें इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी हेल्मिेंटन मस्कांजा, ड्रायन ब्राबो रहे जिनके साथ शिवपुरी के समी खान को भी खेलने का अवसर मिला, इसके अलावा टीम सूरज स्ट्राईकर के श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान कप्तान रहे, इसमें नमन ओझा रहे एवं टीम गुजरात बैरियर के कप्तान सुरेश रैना रहे जिसमें अजंता मेंडिस व इंग्लैंड विकेटकीपर एवं भारत के ही टी-20 खिलाड़ी स्टुअर्ट विन्नी भी टीम में शामिल रहे। इस पूरे आयोजन में शिवपुरी की प्रतिभा के रूप में यूपी ब्रज स्ट्राईकर की ओर से क्रिकेटर समी खान को साथ में खेलने का अवसर मिला, प्रतियोगिता में मुख्य खिताबी मुकाबला मुम्बई मरीन विजेता रही जबकि सुरेश रैना की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में यह सीखने को मिला कि 46 वर्ष की उम्र में क्रिकेट का अनुभव प्राप्त कर नए युवा खिलाड़ीयों के लिए नए रास्ते है। वही बिग लीग क्रिकेट प्रतियोगिता खेलने के बाद शिवपुरी लोटे समी खान का गुना राघवगढ़ और शिवपुरी में शहर के क्रिकेट प्रेमियों ने अतिबाजी के साथ स्वागत किया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)