शिवपुरी : भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे की वंदे मातरम् बोलो लकी ड्रा 26 जनवरी को।

Goonjta Bharat
0

 


*भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे की वंदे मातरम् बोलो लकी ड्रा 26 जनवरी को*

शिवपुरी-वंदे मातरम बोलो लकी ड्रा का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी को समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्याटोपे शिवपुरी द्वारा इस वर्ष भी, परिषद के संपर्क प्रकल्प के तहत राष्ट्रीय भावना को जाग्रत करने के उद्देश्य से, गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वंदे मातरम बोलो लकी ड्रा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है। इस ड्रा में दिए गए नंबरों पर प्रतिभागी को निश्चित समय, दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच वंदे मातरम बोलना होगा, इस ड्रा में भाग्यशाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं 11 सांत्वना पुरस्कारो से प्रोत्साहित किया जाएगा। इस ड्रा का परिणाम दिनांक 27 जनवरी (सोमवार) को शाम 7 बजे घोषित किया जाएगा। जिसके स्थान की सूचना विजेताओं को दे दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नंबरों पर प्रतिभागी फोन नं.

 9425788821,

9425788841,

9425788853,

9425422273, 

9425422276 

पर कॉल कर वंदे मातरम बोल सकते हैं। ड्रा में एक मो. नंबर को एक ही बार सम्मलित किया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक सुरेश कुमार बंसल व सहसंयोजक कपिल भाटिया द्वारा दी गई व जनता से अपील की गई है की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)