शिवपुरी : 765 नव नियुक्त हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक प्रशिक्षुओं का CIAT स्कूल CRPF में दीक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न।

Goonjta Bharat
0

 



शिवपुरी : 765 नव नियुक्त हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक प्रशिक्षुओं का CIAT स्कूल CRPF में दीक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न।

आज दिनांक 20/01/2025 को प्रतिविद्रोहिता एवं आतंकवाद विरोधी स्कुल, शिवपुरी (मध्यप्रदेश) में कुल 765 नव नियुक्त हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक प्रशिक्षुओं का दीक्षान्त परेड समारोह असीम जोश व उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षांत परेड समारोह के मुख्य अतिथि विक्रम सहगल महानिरीक्षक, सी.आई.ए.टी. शिवपुरी, ने परेड की सलामी ली। इस परेड के परेड कमाण्डरी नितेश सिंह भदौरिया, सहायक कमाण्डेंट एवं परेड द्वितीय कमान अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक कविता वट्टी थे। 

इस शुभ अवसर पर प्रवीण थपलियाल, कमाण्डेट, सी.आई.ए.टी. शिवपुरी एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारीगण, स्थानिय प्रशासनिक व पुलिस सेवा के अधिकारीगण, क्षेत्र के गणमान्य जन प्रतिनिधि, जवान एवं उनके परिजन भी उपस्थित प्रवीण थपलियाल, कमाण्डेंट, सी.आई.ए.टी. शिवपुरी ने मुख्य अतिथि विक्रम सहगल, महानिरीक्षक, प्राचार्य. सी.आई.ए.टी. शिवपुरी एवं गणमान्य अतिथिगणों का स्वागत किया।












क्रम संख्या 53 बैच (d) के नव हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिकों का बुनियादी प्रशिक्षण दिनांक 09 सितम्बर 2024 से आरम्भ हुआ था।

18 सप्ताह के प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन्हें बल के अनुशासन के साथ-साथ, सहनशक्ति प्रशिक्षण, सभी मैन्युअल के जानकारी, कार्यालय के सभी कार्यों की जानकारी के साथ विभिन्न हथियारों, हथियार व खाली हाथ की कवायद का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

प्रशिक्षण में उत्कृष्ठ का चयन एवं ट्रॉफी का वितरण किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु का पुरस्कार सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक पुजा यादव को तथा सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक का पुरस्कार निरीक्षक / जीडी प्रवीण कुमार एवं निरीक्षक / जीडी अनिझा चन्द्रन के. को प्रदान किया गया। 

इन सभी विषयों के प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की क्विज व प्रतियोगिताएं करवाकर सभी प्रशिक्षुओं को चहुमुखी विकास का अवसर दिया गया है।

ये नव हवलदार/मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिक कार्मिक अब पूर्ण सैनिक बनकर अपने कार्य में दक्षता दिखाने के लिए पूर्णतः तैयार हो चुके है। 

इस शुभ अवसर पर इन हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिकों के माता-पिता भी आर्शीवाद देने हेतु पधारे। अभिभावकों के आर्शीवचन इन नव नियुक्त हवलदार / मंत्रालय एवं महाउपनिरीक्षक/ आशुलिपिकों को अपनी क्यूटी निर्वहन के लिए प्रोत्साहित करेगा।

परेड इन जोशीले हवलदार / मंत्रालय एवं सहायक उपनिरीक्षक / आशुलिपिकों के सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कौशल का प्रदर्शन किया, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। कार्यक्रम का समापन फोटोग्राफी सत्र एवं मीडिया कार्मिकों से परस्पर बातचीत के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)