महाकुंभ में तृप्त कर रहा तुलसी आश्रम शिवपुरी का महाप्रसाद।
शिवपुरी। महाकुंभ प्रयागराज व इंटरनेट मीडिया पर महाराज नृत्य गोपाल दास जी व मोनी महाराज के कृपा पात्र महामंडलेश्वर श्री 1008 श्रीमहन्त पुरुषोत्तम दास महाराज चर्चित है श्री राम जानकी तुलसी बड़े हनुमान मंदिर मंदिरखालसा शिवपुरी का कुंभ मिले में महाराज के शिष्यों का ऐसा समूह भी है जो रोजाना मेले में आने वाली हजारों साधु संतों के साथ श्रद्धालुओं को महाप्रसादी करवा रहे हैं, श्री राम जानकी तुलसी बड़े हनुमान मंदिर खालसा शिवपुरी का प्रयागराज में धारा थाने के सामने पुल नंबर 13 शास्त्री ब्रृज से उतरकर सेक्टर 5 में ओल्ड जीटी रोड से दक्षिण में तुलसी मार्ग पर अपना पंडाल सजाया है। संपर्क हेतु मोबाइल नंबर 880 66 10 008 खालसा अधिकारी श्री महावीर दास जी महाराज का मोबाइल नंबर 93 9972 63 63 है पवन दास महाराज ने बताया कि खालसा में प्रातः 6:00 बजे से चाय की सीताराम 8:00 बजे बाल भोग 12 बजे भोजन प्रसादी उसमें प्रतिदिन नया भोग खाने को मिलता है भोग में चावल और रोटी व पुड़ी के अलावा दाल और दो तरह की सब्जियां रहती हैं मीठा भी रहता है जिसमें हलवा और बर्फी, खीर ,शामिल है शिवपुरी से पहुंची सीमा रघुवंशी ने खालसा पहुंच कर अपना 50 वां जन्म दिवस मनाया तथा एक दिन की रसोई को संचालित करने मैं आर्थिक सहयोग किया। यह रसोई महाकुंभ तक इसी क्षमता के साथ चलती रहेगी।
खालसा में प्रातः 7:00 बजे से 9:00 बजे तक रामलीला व रात्रि में 9 बजे से 12:00 तक रासलीला तथा में प्रातः9:00 बजे से 12:00 बजे तक श्री भागवत कथा मनु महाराज द्वारा फिर 2:00 बजे से 5:00 तक श्री भागवत कथा श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य श्री वेद बिहारी जी महाराज की मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है इसमें हजारों श्रोता कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं। खालसा में पंडित अजय शंकर भार्गव वी पंडित पवन महाराज की भी राम कथा श्री भागवत कथा 1 फरवरी से प्रारंभ होगी। महामंडलेश्वर श्री 1008श्री महन्त पुरुषोत्तम दास महाराज जी ने शिवपुरी क्षेत्र वासियों से कहा है कि विश्व का सबसे बड़ा शक्ति और भक्ति का महाकुंभ मेला है,तीर्थ के राजा प्रयागराज में वर्तमान में सभी भगवान व देवी देवता महाकुंभ में कल्पवास करने आते है , इस महाकुंभ में गंगा माता के अमृत समान गंगाजल में अपने मोक्ष के लिए श्रद्धालु डुबकी लेने अवश्य आए।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के शिवपुरी जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने महाकुंभ के महात्म्य को लेकर कहा कि यह साधारण उत्सव या अवसर नहीं है। महाकुंभ की यह सुंदर व्यवस्था एक ऐसी व्यक्ति ने की है जो मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ एक साधक है। योगी है ।सन्यासी है । महाकुंभ उनके हृदय के बहुत निकट है ,इसलिए उनसे बेहतर व्यवस्था कोई और नहीं कर सकता।
शिवपुरी जिले के पिछोर से पहुंचे राजेश पांडे ने महाकुंभ में सफाई व्यवस्था को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है महाकुंभ में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक थैला एक थाली अभियान में जुटे लोगों का आर्थिक व शारीरिक साथ दिया।