जय श्री श्याम सेवा समिति द्वारा खाटू धाम में दूसरी बार होगा विशाल भण्डारा, तैयारियों जोरों पर।
शिवपुरी। जय श्री श्याम सेवा समिति शिवपुरी द्वारा खाटू धाम राजस्थान में दूसरी बार विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है।
गाड़िया धर्मशाला तोरण द्वार के पास पेट्रोल पंप के सामने खाटू धाम पर 6 एवं 7 फरवरी को होने वाले विशाल भण्डारे की तैयारियों में समिति के सदस्य जुट गए हैं। समिति के सदस्यों ने शिवपुरीवासियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भण्डारे में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण का बाबा का आशीर्वाद कर धर्मलाभ प्राप्त करें।
अपील करने वालों में सुनील सिंह चौहान, दीपक अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, जीतू धाकड़, अमित भटेले, सचिन अग्रवाल, विनोद गोविल, सौरभ अग्रवाल, प्रेम शाक्य, भागीरथ कुशवाह, मथुरा प्रजापति, सुनील जैन, बबलू शिवहरे, संजय शिवहरे, योगेश तिवारी, अनिल शर्मा, अजय पाराशर, ओमशिव पाठक, विजय पाल, अजय भार्गव, गोपाल शिवहरे, राजू बाथम पार्षद, ताराचंद राठौर, मोनू राठौर, कन्हैया सक्सेना, कैलाश सोनी, टिंकल शर्मा, तरुण खटीक, हरिओम राठौर, बाईसराम धाकड़, राकेश सेन।
वहीं समिति के संरक्षक त्रिलोकचंद अग्रवाल 72, हरज्ञान प्रजापति, राकेश सांवलदास सांसद प्रतिनिधि, हरिओम राठौर सांसद प्रतिनिधि, सुरेन्द्र गोयल, विक्की गोयल, अमन गोयल, भागीरथ कुशवाह, सौरभ अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अनुराग अष्ठाना, गायत्री शर्मा अध्यक्ष आदि शामिल हैं।