समूचे मध्य प्रदेश में सर्वाधिक खाता खोलने वाले दिनारा उप डाकघर के अंतर्गत कार्यरत शाखा डाकघर खुदावली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Goonjta Bharat
0

 


डाक विभाग के गुना डाक संभाग में दिनारा उप डाकघर के अंतर्गत कार्यरत शाखा डाकघर  खुदावली को  वित्तीय वर्ष 2023- 24 में बचत बैंक  स्कीम में समूचे मध्य प्रदेश में सर्वाधिक खाता खोले जाने के  कारण  तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मध्य प्रदेश परिमंडल के  मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल विनीत माथुर द्वारा  सर्वश्रेष्ठ शाखा डाकघर की श्रेणी  में तृतीय स्थान प्राप्त होने पर शाखा डाकघर खुदावली के शाखा डाकपाल कुंज बिहारी शर्मा को दिनांक 30.01.2025 को राजधानी भोपाल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी  प्रदान कर सम्मानित किया गया l




 इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश परिमंडल के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। डाक विभाग में समर्पित भाव से कार्यरत हंसमुख, मिलनसार कुंज बिहारी शर्मा शाखा डाकपाल खुदावली के साथ साथ  भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के संभागीय सचिव के पद पर भी लंबे समय से कार्यरत रहकर साथ समाज सेवा में भी सक्रिय हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)