शिवपुरी : दून पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस। संविधान के अनुरूप आचरण करें - डाँ. खुशी खान।

Goonjta Bharat
0



 दून पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस।

संविधान के अनुरूप आचरण करें - डाँ. खुशी खान।

देश को कायदे-कानून के साथ चलाने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान अंगीकार कर गणतंत्र लागू हो गया था आज गणतंत्र दिवस समारोह में दून पब्लिक स्कूल खेल परिसर शिवपुरी में भव्य आयोजन को संबोधित करते हुए डायरेक्टर खुशी खान ने छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को संविधान के पालन एवं उसके अनुरूप आचरण करने की बात की तथा छात्र-छात्राओं  को शुभकामनाऐं दी। 

आयोजन में टैगोर हाउस,रमन हाउस,मिल्खा हाउस एवं गांधी हाउस के बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।






*हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमः देश भक्तिमय हुआ माहौल*

प्री प्रायमरी के बच्चे फौजी बनकर एक बड़े समूह में नजर आ रहे थे। ये बच्चें बड़े होकर कमांडेंट,सैनिक,फौजी बनना चाहते है। इन बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर थिरकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

दून स्कूल के सीनियर छात्रों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए प्रभावी गीत-नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी। आरंभ में डायरेक्टर डाँ. खुशी खान एवं प्राचार्य अभिषेक शर्मा ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात् अखलाक खान ने  संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। दून स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए सम्मानित किया तथा आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टाफ, उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त किया।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)