कोली समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को. …
शिवपुरी: कोली समाज महासंघ शिवपुरी द्वारा दहेज प्रथा को खत्म करने के उददेश्य से 30 अप्रैल 2025 को सामूहिक आदर्श विवाह एवं जाति सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन में कोली समाज के विवाह योग्य वर वधुओं की शादियां करवाई जायेंगी। सम्मेलन हेतु पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। समाज के 25वें सम्मेयलन हेतु छोटे छोटे जोडे हेतु वर पक्ष से 25100 रूपए एवं कन्या पक्ष 24100 रूपए एवं बडे जोडे के लिए वर पक्ष से 76500/- रूपए एवं कन्या् पक्ष से 72500 रूपए पंजीयन फीस ली जाएगी। उक्त सम्मेलन में जोडों को उपहार स्वरूप दहेज का पूरा सामान दिया जाएगा। सम्मे।लन समिति ने समाज बंधुओं से विवाह योग्यर बालक बालिकाओं के पंजीयन कराने की अपील की है। यह सम्मेलन हनुमान मंदिर, कबीर मंदिर कोली घोसीपुरा जिला शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।