शिवपुरी : हम फाउंडेशन मध्य भारत प्रांत शाखा शिवपुरी के निर्वाचन संपन्न।

Goonjta Bharat
0

 


हम फाउंडेशन मध्य भारत प्रांत शाखा शिवपुरी के निर्वाचन संपन्न।

शिवपुरी। हम फाउंडेशन मध्य भारत प्रांत शाखा शिवपुरी का निर्वाचन बीते रोज आयोजित हुआ जिसमें प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष साधना गुप्ता द्वारा संस्कृति शाखा शिवपुरी, वीर तात्या टोपे शाखा, सरस्वती शाखा कोलारस के निर्वाचन कराए गए। जिला अध्यक्ष तनुज गर्ग, महामंत्री दिव्यांश शर्मा एवं संस्कृति शाखा से राज शिवहरे अध्यक्ष, ज्योति द्विवेदी सचिव, मीनू दुबे कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। इसी प्रकार तात्या टोपे शाखा से जय जैन अध्यक्ष, यश गर्ग सचिव, संयम बंसल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। सरस्वती शाखा से सरोज शर्मा अध्यक्ष, गीता गौर सचिव, सपना गौड कोषाध्यक्ष अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता एवं विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्या अर्पण व दीप प्रज्वलन साधना शर्मा अर्चना,  माहेश्वरी, सूरज अवस्थी द्वारा किया गया। अंत में सभी नवीन पदाधिकारी को साधना गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा बधाई दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)