उपनयन संस्कार की तैयारी को लेकर पोहरी एवं बैराड आयोजित हुई बैठक।
आज दिनांक 16 मार्च को यज्ञोपवीत संस्कार समारोह 9 अप्रैल 2025 को संपन्न होने के विषय में संपर्क बैठकों का आयोजन किया गया।
वर्ल्ड स्पिरिचुअल फाऊंडेशन के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं का एक दल ने बैराड़ एवं पोहरी के ठाकुर बाबा मंदिर पर पहुंचकर संस्कार समारोह की प्रहर्ता और कार्य प्रणाली से सभी उपस्थित महानुभावों को अवगत कराया।
सभी लोगों ने सामूहिक संकल्प लेकर आयोजन को सफल बनाने हेतु अपने विचार रखें। डॉक्टर रघुवीर सिंह गौर गुरुजी के मार्गदर्शन में होने वाले यज्ञोपवीत संस्कार समारोह में 200 से अधिक बालको तथा वयस्क को ने अपनी सहमति प्रदान की। तत्पश्चात भटनाबर में संपर्क करते हुए पोहरी में बड़ी सभा में भाग लिया।
यज्ञोपवीत संस्कार की महत्वता पर विचार रखते हुए आयोजन में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु उपस्थित समुदाय को प्रेरित किया गया। उपस्थित जनों द्वारा अपने सुझाव तथा लगभग दो सैकड़ा बालकों के यज्ञोपवीत करने का आश्वासन दिया.। इस अवसर पर सुरेश दुबे, एस के एस चौहान, आलोक विंदल, जेपी शर्मा एवं राजेंद्र पिपलोदा ने बैराड व पोहरी पहुंचकर बैठक में उपस्थित हुए।