शिवपुरी : महाराष्ट्र समाज ने किया बाल कल्याण परिषद शिवपुरी की नवनियुक्त अध्यक्ष सुगंधा आशुतोष शर्मा का सम्मान।
आज महाराष्ट्र समाज शिवपुरी ने फिजिकल रोड स्थित गणेश मंदिर में एक साधारण समारोह में जिला बाल कल्याण परिषद शिवपुरी की नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र समाज की सदस्य सौ. सुगंधा आशुतोष शर्मा का शॉल और श्रीफल देकर सम्मान किया।
यूं तो महाराष्ट्र समाज के अनेक सदस्य बड़े-बड़े प्रशासनिक पदों पर रहकर समाज को गौरवान्वित करते रहे हैं लेकिन आज पहलीबार किसी राजनीतिक या यूं कहें कि किसी संवैधानिक पद पर समाज की बेटी को आसीन देखकर महाराष्ट्र समाज गर्व का अनुभव कर रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित अनेक सदस्यों ने सौ. सुगंधा को बधाइयां दी हैं और विश्वास व्यक्त किया है कि सौ. सुगंधा अपने ज्ञान विश्वास अनुभव और क्षमता का उपयोग करके अपनी कार्यशैली से संपूर्ण शिवपुरी जिले के ऐसे बच्चों को न्याय दिलाने का भरसक प्रयास करेंगी जिन्हें समाज द्वारा या किसी व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा हो या उन्हें अन्य किसी तरह की आवश्यकता हो।
सौ. सुगंधा ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से मोड कर किताबों की ओर लाना , उन्हें संस्कारित करना , असामाजिक गतिविधियों से दूर रखना , किसी भी प्रकार के नशे से दूर रखना आदि उनकी प्राथमिकता रहेगी और वे ये कार्य विभिन्न सामाजिक संगठनों को साथ लेकर करेंगी।
कार्यक्रम के अंत में महाराष्ट्र समाज के अध्यक्ष श्री हिमांशु गोहदकर ने सौ. सुगंधा उनके पति श्री आशुतोष शर्मा एवं समाज के उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।