शिवपुरी : लायंस क्लब साउथ ने मनाया होली टीका मिलन महोत्सव

Goonjta Bharat
0

 


*लायंस क्लब साउथ ने मनाया होली टीका मिलन महोत्सव*

शिवपुरी- रंगों के पावन पर्व होली के अवसर पर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा अनूठे ढंग में होली के पर्व का आयेाजन सदर बाजार में किया गया। इस अनूठे अंदाज को नाम दिया होली टीका मिलन महोत्सव जिसमें संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए और सभी ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाईयां दी।




जानकारी देते हुए समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि रंगों का पावन पर्व सभी के जीवन में खुशियां का रंग भर दें इसे लेकर संस्था के द्वारा इस वर्ष नई पहल की गई जिसे होली टीका मिलन महोत्सव नाम दिया गया। इस थीम का उद्देश्य था कि हरेक संस्था पदाधिकारी व सदस्यगण एक जगह एकत्रित होकर रंगों से डरकर बचने के बजाए वह उपस्थित रहकर गुलाल का टीका लगाते हुए होली का त्यौहार मनाए, यही कारण रहा कि संस्था की इस पहल होली टीका मिलन महोत्सव के अवसर पर लायंस क्लब साउथ के अधिकांश पदाधिकारी व सदस्यगणों ने सदर बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने मिलकर होली टीका मिलन महोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान सभी आगन्तुकजनों के लिए ठण्डाई व स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई और गुलाल लगाते हुए सभी को होली के त्यौहार की बधाईयां दी। इस अवसर पर शहर के अनेको व्यवसाई, दुकानदार व आसपास के नागरिक भी इस लायंस क्लब साउथ के इस होली टीका मिलन महोत्सव में पहुंचे और सभी ने गीत-संगीत और ढोल-ताशों के बीच होली का त्यौहार मिलकर मनाया। 

*कैट संस्था ने भी मनाया होली टीका मिलन महोत्सव*

इसके साथ ही कैट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. पवन जैन के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, महासचिव सौरभ सांखला, संगठन मंत्री संजीव जैन, कोषाध्यक्ष एड.पारस जैन के साथ मिलकर सभी कैट संस्था से जुड़े व्यापारियों ने मिलकर भी होली टीका मिलन महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। स्थानीय अग्रवाल मेडीकल/नबाब सर्राफ, सदर बाजार में आयोजित कैट एसोसिएशन के होली टीका मिलन महोत्सव में कैट संस्था के अनेकों व्यापारियों ने आगे आकर भाग लिया और सभी ने एक-दूसरे को टीका लगाकर होली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर नगर के अनेकों गणमान्य नागरिक भी इस आयोजन में पहुंचे और सभी ने मिलकर कैट संस्था के इस आयोजन में सहभागिता कर होली का त्यौहार बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में सभी के आगमन पर स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष गंगाधर गोयल के द्वारा जबकि अंत में आभार प्रदर्शन संस्था महासचिव सौरभ सांखला के द्वारा व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)