शिवपुरी : श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण .संघ रजिस्टर्ड जिला शाखा शिवपुरी करेगा 3 मई को शिवपुरी शहर के चिकित्सको अभिभाषक [एडवोकेट ]और ब्राह्मण समाज के पत्रकारों का और 25 मई को कक्षा 10 एवं 12th के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान।

Goonjta Bharat
0


 3 मई 2025 शनिवार को शिवपुरी शहर के चिकित्सको अभिभाषक [एडवोकेट ]और ब्राह्मण समाज के पत्रकारों का तथा 25 मई  को होगा कक्षा 10 एवं 12th के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान।

शिवपुरी : श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण .संघ रजिस्टर्ड जिला शाखा शिवपुरी के जिला अध्यक्ष विपिन शर्मा अन्नु सरपंच ने बताया की 3 मई 2025 शनिवार .को शिवपुरी के ब्राह्मण समाज के पत्रकारों, अभिभावषकों तथा चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवा दे रहे ब्राह्मण लोगों का ब्राह्मण समाज करेगा सम्मान।

यह कार्यक्रम शहर के नक्षत्र गार्डन में दोपहर 1:00 बजे शाम से समारोह किया जाएगा।

तथा साथ ही 25 मई को बर्ष 2025 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2025 में बोर्ड की परीक्षाओं में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ब्राह्मण समाज के बालक  lबालिकाओं का भी भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा।

इस शुभअवसर पर जिला शाखा श्री परशुराम  सर्व ब्राह्मण समाज जिला शाखा . शिवपुरी की ओर से इस शुभ अवसर सुरुचिभोज भी समाज द्वारा रखा गया है

कार्यक्रम का समय ठीक दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा

निवेदक 🙏

बिपिन शर्मा 

अनु सरपंच जिला अध्यक्ष

श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज संघ रजि शिवपुरी

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)