हनुमान चालीसा के साथ बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा सेवा संगठन का हुआ शुभारंभ ।
शिवपुरी । अखिल भारतीय बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा सेवा संगठन का बीते दिनों गठन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का कार्यर्क्रम अनवरत रूप से किया जाएगा। नव दुर्गा महोत्सव के शुभ अवसर पर मंगलवार को प्रथम हनुमान चालीसा का कार्यक्रम भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजय शर्मा के निवास पर आयोजित किया गया। जिसमें सभी सदस्यों एवं भक्तगणों ने भगवान रामजी के दरबार सहित हनुमान जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विशेष पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ किया। तत्पश्चात महाआरती के उपरांत हनुमान चालीसा के पाठ का समापन किया गया और उपस्थित सभी भक्तगणों को प्रसादी का वितरण किया गया। संगठन से जुड़े समाजसेवी राजेन्द्र पिपलौदा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा सेवा संगठन का मुख्य उद्देश्य लोगों के घर-घर हनुमान चालीसा कर धार्मिर्क भावना एवं हिन्दू संस्कृति की अलख जगाना है। इसीक्रम में बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा संगठन का दूसरा सुन्दर काण्ड का कार्यक्रम शिक्षक महावीर मुदगल के निज निवास माधव बिहार कॉलोनी में शाम 6 बजे किया जाएगा।