ध्रुव की भक्ति और संस्कार से ही परिवार को वैकुंठ प्रदान हुआ -वासुदेव नंदिनी भार्गव

Goonjta Bharat
0

 


ध्रुव की भक्ति और संस्कार से ही परिवार को वैकुंठ प्रदान हुआ -वासुदेव नंदिनी भार्गव।

शिवपुरी. पचभैया ठाकुर बाबा आश्रम विनेगा शिवपुरी पर आयोजित श्री मद भागवत कथा में पं. श्री बासुदेव नंदिनी भार्गव जी ने ध्रुव चरित का मार्मिकता के साथ वर्णन करते हुए कहा कि ध्रुव के भक्त होने के कारण ही उनके माता पिता सभी को बैकुंठ मिला अर्थात यदि हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार एवं भक्ति दे, तो न केवल उनका जीवन सुद्रण होता है ,बल्कि उससे हमारा भूत वर्तमान एवं भविष्य तीनों सुधर जाते हैं। एक संत, भक्त एवं महात्मा के जन्म से पूर्वजों को भी मोक्ष मिलता है, एवं आगे आने वाली पीढ़ी को नई दिशा प्राप्त होती है इसलिए अपने बालकों को अच्छे संस्कार अवश्य प्रदान करें, जिससे अपनी संस्कृति को जीवित व उन्नत रख पाए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)