तारिक़ सिद्दीकी बने म.प्र.कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय महामंत्री बने मनोज शर्मा सुरवाया।
-------------------
शिवपुरी - मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश संरक्षक आदरणीय श्री वीरेन्द्र खोंगल एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री सुरेन्द्र निगम द्वारा पूर्व प्रदेश महामंत्री की नियुक्ति शून्य करते हुये कर्मचारी हितेषी कार्यों को संपादित करने के लिए संगठन के संरक्षक श्री ओमप्रकाश शर्मा जाॅली की अनुशंसा पर ऊर्जा वान कर्मचारी हितों की हमेशा आवाज बुलंद करने बाले कर्मचारी नेता तारिक़ सिद्दीकी को प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है । साथ ही संभागीय महामंत्री का दायित्व मनोज शर्मा सुरवाया को सौंपा गया है। सिद्दीकी ने मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री बनने पर संगठन के संरक्षक एवं प्रदेश अध्यक्ष का दिल से धन्यवाद प्रेषित कर आभार व्यक्त किया है। तथा शीर्ष नेत्रत्व एवं समस्त जिला, संभागीय टीमों को आश्वस्त किया है कि वे सदैव संगठन के नियमावली के अनुसार पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर्मचारी हितैषी कार्यों को संपादित करते एवं कराते रहेंगे। तथा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के भरसक प्रयास करते रहेंगे।
तारिक़ सिद्दीकी को म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस का प्रदेश महामंत्री एवं मनोज कुमार शर्मा को संभागीय महामंत्री बनने पर कर्मचारी संगठनों के साथ साथ समाज सेवी, पत्रकार बन्धु, शासकीय सेवकों ने शुभकामनाएं व बधाईयां प्रेषित कीं प्रेषित करने वालों में ओमप्रकाश जोली, पवन अवस्थित, कौशल गौतम, नागेंद्र रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, राजेंद्र पिपलोदा, अरविंद सरैया, राजकुमार सरैया, दारा खान, मणिका शर्मा,ब्रजेश सिंह, अरशद अली ज़की खान, गुड्डू खान, राजू ग्वाल, मणिकांत, सुहैल खान, बबीता परमार, पूनम पुरोहित, शालू गोस्वामी, राजीव पुरोहित अजय राज, विकास दंडोतिया, सुनील नगैले, यूसुफ खान, ऋषि गोस्वामी, हरीश हर्षित, संजय पाराशर, मोहम्मद राशिद, सतेंद्र दुबे, दुर्गा ग्वाल, धीरज सिंह, कुल्लू भार्गव, शकील खान, अनिल जैन, जावेद अली, फिरोज खान, वीरेंद्र अवस्थित, मोहन यादव, मोहन शर्मा विशाल, राजेश सैन, मनोज सैन, उदय भाई, प्रेम भाई, इमरान ख़ान, विनोद खटीक आदि