शिवपुरी : कल इन स्थान पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

Goonjta Bharat
0


 शिवपुरी: आवश्यक रखरखाव होने के कारण 33 के.व्ही. फूड पार्क अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. फूड पार्क-1, 11 के. व्ही. फूड पार्क-2 तथा 11 के. व्ही भेड फार्म, 11 के.व्ही. इन्डस्ट्रिल एरिया तथा 11 के.व्ही बड़ा गाँव फीडर से संबंधित क्षेत्रों में 24 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।  

उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक फूड पार्क से संबंधित क्षेत्र, इन्ड्रस्टियल एरिया बडोदी क्षेत्र, माधव नगर, गणेश कालोनी, नबाव सहाव, मनियर पार्क, वर्मा कालोनी, टोगरा रोड के पास, आई.टी.बी.पी. गेट के सामने, राईन मार्केट, राघवेन्द्र नगर, बड़ा गाँव, वडौदी इत्यादि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)