नगरपालिका से रुष्ट पार्षदों ने सोमवार को एस.डी.एम द्वारा वार्ड 1 से 39 तक जीरा गिट्टी मुरम डस्ट वाली शिकायत उपरांत निरीक्षण पश्चात FIR हेतु शिवपुरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में उल्लेख है कि वार्ड 1 से 39 तक नगरपालिका द्वारा जीरा-गिट्टी, मुरम- डस्ट का टेण्डर लगाया गया था जो शिवम कस्ट्रक्शंस को दिया गया था।
जिसमें उसके संचालक अर्पित शर्मा द्वारा वार्ड क्रमांक 1,7,17,31,36 व 39 में माप पुस्तिका में दर्ज स्थान पर कार्य कुछ जगह किया तथा वार्ड क्र. 17,31,39 में कार्य नही किया और फजी फोटो लगाए गए।
इस प्रकरण की शिकायत पाषदों द्वारा कलेक्टर को सोमवार दि० 21-7-25 आवेदन दिया गया था जिस पर कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम अनूप शर्मा द्वारा कार्य स्थल का मौका निरीक्षण-परीक्षण किया गया था। जिसमे पार्षद द्वारा की शिकायत सही भी पाई गई,, जिस पर मौका पर पंचनामा भी तैयार किया गया। जिसमे नपा में सर्व शिक्षा अभियान से अटैचमेन्ट पर संविदा सहायक यंत्री सतीश निगम, उपयंत्री, जितेन्द्र परिहार और ठेकेदार अर्पित शर्मा कूटरचित मापपुस्तिका में बिल चढ़वाया और जांच में 16 लाख के तकरीवन घोटाला भी पाया गया।
जिसमे अभी तक इन तीनों पर नपा प्रशासन द्वारा कोई कानूनी कार्यवाही (एफ. आई. आर) नही कराई गई है। जिससे इस तरह भ्रष्टाचार करने वालो के होंसले हमेशा बढ़ते रहेगे।
अत: आग्रह है की युक्त तीनो पर कानूनी कार्यवाही हेतू FIR कराई जाये। अन्यथा सभी पार्षदों को आगामी कार्यवाही हेतु कठोर निर्णय की ओर प्रस्थान करना पड़ेगा।