सेवा सप्ताह के तहत स्थापना दिवस के रूप में मनाए जा रहे भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने मजिस्ट्रेट कालोनी में रोपे 101 पौधे।
शिवपुरी - पांच दिवसीय सेवा सप्ताह के रूप में समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा मनाए जा रहे स्थापना दिवस के रूप में स्थानीय ग्राम कठमई स्थित मजिस्ट्रेट कालोनी में 101 पौधों का रोपण माननीय न्यायधीशों के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा आयोजित सेवा सप्ताह के बारे जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष एड शैलेंद्र समाधिया व सचिव पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर संस्था भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी द्वारा सेवा सप्ताह के अंतिम दिन परिषद् ने ग्राम कठमई स्थित मजिस्ट्रेट (जज) कॉलोनी में 101 पौधे रोपकर एक कीर्तिमान बनाया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत विकास परिषद् शाखा शिवपुरी को सम्माननीय प्रधान एवं जिला न्यायाधीश महोदय और अन्य माननीय न्यायाधीश गणों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि इस पौधारोपण में संस्था पदाधिकारी सदस्यों ने माननीय न्यायधीशों के साथ मिलकर पूरे परिसर में 101 पौधों को रोपा गया। इस अवसर पर पौधारोपण में योगदान देने वाले सम्माननीय प्रधान एवं जिला न्यायाधीश और अन्य माननीय न्यायाधीश गणों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया और सभी ने मिलकर परिषद् की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।