शिवपुरी में न्यू एरा इंग्लिश स्टेनो क्लासेस से सर्वाधिक 16 विद्यार्थियों का चयन...03 ग्रेड कॉल में व 13 ग्रेड D में।
शिवपुरी...
अंचल में शिवपुरी की कोचिंग न्यू एरा से इंगलिश स्टेनो मे सर्वाधिक 16 छात्र छात्राएं चयनित हुए हैं। कोचिंग संचालक अंशुल राठौर ने बताया कि विगत् दिनों एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 का परिणाम घोषित किया गया जिसमें शिवपुरी की संस्था न्यू एरा इंगलिश स्टेनो क्लासेज से सर्वाधिक 16 विद्यार्थियों का देश के सर्वोच्च मंत्रालयों में चयन हुआ है जिससे शहर का मान बढ़ा है। जिसमें कनिका सिंघल (विदेश मंत्रालय),
विपुल यादव (I B),
दिव्या अग्रवाल (विदेश मंत्रालय), कनन सिंघल (केंद्रीय सचिवालय), अंश गुप्ता (केंद्रीय सचिवालय),
यश कविश्वर (CBIC),
नितिन भार्गव (CBIC),
अमन शिवहरे (आयकर विभाग),
श्रष्टि जैन (आयकर विभाग),
आयुषी पाठक (संचार मंत्रालय),
महक शर्मा (संचार मंत्रालय),
जतीन भार्गव (CGA),
अभिषेक धाकड़ (CBIC),
महक श्रीवास्तव (अटॉमिक एनर्जी)
सेजल श्रीवास्तव (अटॉमिक एनर्जी)
सार्थक लीटोरिया (MoF & E)
का चयन हुआ। ज्ञात रहे पिछले वर्ष भी इसी संस्था ने 12 विद्यार्थियों का रिकॉर्ड चयन हुआ था। और अभी तक कुल 38 यह जिले का उच्चतम परिणाम हैं...!