शिवपुरी : श्री बड़े हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महापर्व। चरण पादुका पूजन के साथ हुआ भव्य दीक्षांत समारोह।

Goonjta Bharat
0

 


श्री बड़े हनुमान मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया गुरु पूर्णिमा महापर्व।

 चरण पादुका पूजन के साथ हुआ भव्य दीक्षांत समारोह।

 शिवपुरी। गुरु बिन भव निधि तरई ना कोई,सोई विरंची शंकर सम होई। इन दो पंक्तियों में गुरु की महिमा का बखान दिया गया है। शिवपुरी जिले भर में गुरु पूर्णिमा पर्व की धूम दिखाई दी। इसी क्रम में श्री राम जानकी तुलसी आश्रम बड़े हनुमान मंदिर भी सुबह 8 बजे से ही श्रद्धालुओं का आने का क्रम चालू हुआ तो यह देर रात तक चलता रहा।






महामंडलेश्वर श्री पुरुषोत्तम दास जी महाराज के अनन्य भक्त शिवपुरी जिले के अलावा भारत के सुदूर अलग- अलग कई कोनों से यहां पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मनोयोग से भाव के साथ गुरु का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी दौरान यहां पर गुरु दीक्षांत समारोह भी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने गुरु दीक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को सार्थक किया। महाराज श्री द्वारा सभी को आशीर्वचन देते हुए कानों में गुरु मंत्र बताया गया और उन्हें जीवन में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ही चरण सेवको द्वारा भव्य विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जो सुबह 10 से प्रारंभ होकर देर रात तक चलता रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)