शिवपुरी : हैप्पीडेज विद्यालय में छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न।
हर्षित उपाध्याय बने स्कूल हेड बॉय व गरिमा शर्मा बनी हेड गर्ल।
आज दिनांक 28/07/2025 को प्रातः हैप्पीडेज स्कूल में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल संचालिका गीता दीवान व स्कूल प्राचार्या अंजु शर्मा ने अपने कर कमलों द्वारा चयनित छात्र-छात्राओं को बैज प्रदान किए।
जिसमें हैड गर्ल गरिमा शर्मा, हैड बॉय हर्षित उपाध्याय, सीनियर एक्टिविटी कैप्टन भूमि झारिया एवं आरब्ध गौतम, जूनियर एक्टिविटी कैप्टन मान्या श्रीवास्तव व राव्याय शर्मा, सीनियर स्पोर्ट्स कैप्टन जाहन्वी मिश्रा एवं ओम लोधी, जूनियर स्पोर्ट्स कैप्टन नियोनिका विरमानी एवं आरिव जैन, पाँचों हाउस में से एक–एक कैप्टन अवनीश धाकड़, अंशुमन राठौर, खुशी श्रीवास्तव, दिशा खटीक, प्रमिति पाण्डेय, व वाइस कैप्टन एैश्वर्य वर्मा, तनिष्क विरमानी, फाज़ खान, मान्या भार्गव, स्पर्श गुप्ता, जज़ा शिवानी, आर्यमन जैन, वर्णिका शर्मा, हिबा काज़ी, अरूण रावत चुने गए ।
काउंसिल मैम्बर नियांशी विलौनिया, अथर्व बंसल, वर्णिका धाकड़, आर्या अग्रवाल, अंशिका जैन, यशराज, प्रणाया अग्रवाल, अधिराज गर्ग, गुरवाणी मैहर, अभयराज, सन्वी, राज यादव, करिश्मा रावत, पुष्पेन्द्र रघुवंशी, समीक्षा दुबे, सूर्या दुबे, दिशा कौरव, अभिराज चुने गये।
चयनित विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षकों द्वारा एक लम्बी प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में स्कूल मैनेजमैंट के प्रत्येक व्यक्ति की विशेष भूमिका रही ।
नियमितता आत्मविश्वास, कार्यकुशलता, अनुशासन व सद्व्यवहार इत्यादि प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए उनका आंकलन किया गया ।
तत्पश्चात विद्यालय संचालिका श्रीमती गीता दीवान जी ने चयनित छात्र परिषद को शपथ दिलाते हुए विद्यालय के क्रियाकलापों का उत्तरदायित्व उनके हाथों में सौंपकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टीम नेतृत्व, अनुशासन, और जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगी, ऐसे अवसर छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं ।
इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे । अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।