पोहरी: बीलबरा कला सरपंच ने दिखाई मानवता एवं दरियादिली।

Goonjta Bharat
0


पोहरी: बीलबरा कला सरपंच ने दिखाई मानवता एवं दरियादिली।

पोहरी जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बीलबरा कला के सरपंच मोहर सिंह धाकड ने मानवता के साथ साथ दिखाई दरियादिली 

आज एक बिना पिता की बेटी जिसके सर से पिता का साया उठ गया था एक भूमिहिन भाईयों की बहन और ग्राम पंचायत बीलवरा कलां निवासी सपना राव पुत्री कन्हैया लाल राव की शादी के मंडप पर एक छोटा सा उपहार स्वरूप साडी और 21,000 हजार रुपये नगद भेंट किये....साथ ही सरपंच मोहर सिंह धाकड ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि बहन सपना का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहे!



इस अवसर पर साथ ग्राम पंचायत बीलवरा कलां सरपंच मोहर सिंह धाकड़ के साथ पंचायत सचिव रघुवीर प्रसाद वर्मा पंचायत रोजगार सहायक सचिव अरविन्द शर्मा उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)