शिवपुरी : कारगिल विजय दिवस: शिवपुरी में वीरों को नमन, शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित।

Goonjta Bharat
0


 कारगिल विजय दिवस: शिवपुरी में वीरों को नमन, शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित।

शिवपुरी, मध्य प्रदेश: कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर आज शिवपुरी में मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले और जीवन समर्पित करने वाले वीर सैनिकों को नमन किया गया। इस पुण्य अवसर पर भारतीय सेना के अमूल्य जवानों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया गया, साथ ही शहीदों को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।





कार्यक्रम के दौरान शहीद अमर शर्मा की माता जी से विशेष रूप से मुलाकात की गई, जहाँ अमर शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को याद कर ऐसी देवतुल्य माता को प्रणाम किया गया। यह क्षण सभी उपस्थित लोगों के लिए बेहद भावुक कर देने वाला था, जिसने अमर शर्मा के अतुलनीय त्याग की स्मृति को ताजा कर दिया।

इस अवसर पर भारतीय सेना के जिन जवानों को सम्मानित किया गया, उनमें हिमायत उल्ला खान, नरेंद्र यादव, सुरेश राठौर, मनोज शर्मा, भानु कुशवाहा, धर्मेंद्र राजावत, ब्रजेश राठौर, सुरेंद्र यादव एवं विशाल जोशी शामिल थे। इन सभी वीर जवानों को शॉल, श्रीफल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जो देश के प्रति उनके अतुलनीय योगदान और अटूट समर्पण का प्रतीक था।

कार्यक्रम में भाजपा के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सशस्त्र बलों के प्रति समुदाय के सामूहिक सम्मान और कृतज्ञता को दर्शाया। इनमें भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री पवन जैन एवं श्री मुकेश चौहान, मंडल अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुशवाहा, विशाल जोशी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन सैनिकों के शौर्य और बलिदान की एक सशक्त याद दिलाता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कारगिल विजय दिवस पर अपने नायकों को याद करने और सम्मानित करने के लिए राष्ट्र की प्रतिबद्धता को ऐसे आयोजनों से और मजबूती मिलती है। यह कार्यक्रम उन सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि थी जिन्होंने देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)