कम प्रगति वाली पंचायत के सचिवों का निलंबन एवं सहायक सचिवों की संविदा समाप्ती करें : जैन।
सौ से अधिक आवास वाली पंचायत में एक-एक अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त।
पिछोर- सरकार की मंशा के अनुरुप ई-केवायसी जनमन आबास, पीएम आवास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा को लेकर बुधवार को जनपद पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हिमांशु जैन (आई ए एस ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने की। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एन.एस.नरवरिया द्वारा सभी पंचायतो की समग्र ईकेवायसी, आवास ईकेवायसी, जनमन आवास, पीएम आवास, संबल एवं निर्माण कार्यों की ग्राम पंचायतवार वन टू वन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत बडेरा, ग्राम पंचायत कुम्हरौआ, ग्राम पंचायत चन्दावनी, ग्राम पंचायत बक्सनपुर एवं ग्राम पंचायत गदोईया की प्रगति अत्यंत कम पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ जैन द्वारा सम्बंधित सचिव, सहायक सचिव एवं सम्बंधित नोडल अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही श्री जैन ने सचिवों के निलंबन एवं सहायक सचिवो की संविदा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत मनपुरा में आवास की कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। इसके उपरांत जिन पंचायतो में 100 से अधिक आवास बनना शेष हैं उन पंचायतों में जनपद स्तर से एडीईओ ,पीसीओ, बीसी एवं अन्य स्टाफ को पंचायत में आवास की निगरनी हेतु लगाए जाने हेतु निर्देशित किया।