शिवपुरी : रोजगार अवसर मेला 28 अगस्त को। देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार का अवसर।

Goonjta Bharat
0

 


रोजगार अवसर मेला 28 अगस्त को।

देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार का अवसर।

शिवपुरी- रेडिएंट कॉलेज एवं आईटीआई के स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष भर होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 28 अगस्त को रेडिएंट महल रोड शिवपुरी पर विशाल रोजगार अवसर मेला एवं युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा।

जिला कौशल एवं रोजगार विभाग के सहयोग से आयोजित इस मेले में 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि बेरोजगारों को साक्षात्कार में सफल होने पर रोजगार अवसर मुहैया कराएंगे। इन कंपनियों में रिलायंस,टाटा मोटर्स, लूमैक्स, मारुति सुजुकी,स्पन, महिंद्रा स्वराज, कापरी HDFC life insurance सहित अनेक प्रतिष्ठित कंपनी शामिल है। युवा संगम के तहत विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित शासन की योजनाओं से युवाओं को अवगत कराया जाएगा एवं उन्हें लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

रेडिएंट ग्रुप के संचालक शाहिद खान ने जिले भर के रोजगार पाने के इच्छुक युवाओं से 28 अगस्त को रेडिएंट कॉलेज एवं आईटीआई ,हाजी सन्नू मार्केट महल रोड शिवपुरी पर प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होने का आग्रह किया है।

रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन फ्री है जो निम्न लिंक पर क्लिक करके किया जा सकता है 

https://doonshivpuri.in/Employment.php


मुख्य बिंदु:

- रोजगार अवसर मेला: 28 अगस्त

- समय: प्रातः 10:00 बजे से 3 बजे तक 

- स्थान: रेडिएंट कॉलेज एवं आईटीआई, महल रोड शिवपुरी

- कंपनियों की संख्या: 20 से अधिक

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)