शिवपुरी : राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर निकला विशाल चल समारोह

Goonjta Bharat
0

 


राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर निकला विशाल चल समारोह

शिवपुरी। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती के अवसर पर शिवपुरी में एक भव्य और विशाल चल समारोह का आयोजन किया गया। यह चल समारोह राठौर समाज द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।






प्रशांत राठौर, अध्यक्ष नव युवक मण्डल, फतेहपुर ने बताया कि चल समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे फतेहपुर चौराहे से हुआ। समारोह में शामिल लोग जयकारे लगाते हुए और राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की वीरता के गीत गाते हुए चल रहे थे। चल समारोह मनियर वायपास स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा पर पहुंचा, जहां पर सभी ने माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इसके बाद चल समारोह त्रिवेणी वाटिका, महल के पीछे पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। इस अवसर पर एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ के जीवन और उनके त्याग, बलिदान और देशभक्ति पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवीलाल राठौर (बाबूजी) थे। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर और राठौर समाज, फतेहपुर के अध्यक्ष रमेश चंद्र राठौर (मेहते जी) भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के लोगों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर राठौर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)