गुना : स्वदेशी अपनायें देश को आत्मनिर्भर बनायें - राजेश अग्रवाल।

Goonjta Bharat
0

 


स्वदेशी अपनायें देश को आत्मनिर्भर बनायें - राजेश अग्रवाल।

गुना । स्वदेशी जागरण मंच एवं देश की अग्रणी व्यापारिक संस्था कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स “ कैट” द्वारा स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान का शंखनाद करते हुए 

स्थानीय लक्ष्मीगंज में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को अगस्त क्रांति एवं उसके ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराना और विदेशी कंपनी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत करना था । 

इस अवसर पर कैट के प्रदेश सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि हमें “स्वदेशी अपनाना है विदेशी भगाना है”।उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हमारे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए एवं विकसित भारत 2027 के मिशन को सफल बनाने हेतु हमें शपथ लेनी होगी कि हम हमारे देश में निर्मित उत्पादों का उपयोग करें ।


उन्होंने आज रेली के माध्यम से आग्रह किया कि व्यापारी भी अधिकतम स्वदेशी बस्तुओ का विक्रय कर सहयोग करें , जिससे कि हमारे देश का मान बढ़ता रहे एवं स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को हम बाजार में पहचान दिला सकें ।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सह प्रचार प्रमुख प्रमोद दुबे में बोला कि 8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ऐतिहासिक भारत छोड़ो आंदोलन का आगाज किया था। उसी की तर्ज पर आज विदेशी कंपनियों के खिलाफ विदेशी कंपनी भारत छोड़ो अभियान का शंखनाद किया गया है । इस अभियान के तहत पूरे जिले में अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान विदेशी कंपनियों और उनके उत्पादों की सांकेतिक होली जलाने, रैली, नुक्कड़ नाटक, पत्रक वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

सामूहिक रूप से स्वदेशी अपनाने के संकल्प भी दिलाए जाएंगे । यदि भारत को विश्व शक्ति बनना है तो हमें स्वदेशी अपनाना होगा और स्वावलंबी बनना होगा। 

भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार ने रेली को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि रोजगार और उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है कि स्थानीय उत्पादों का ही उपयोग हमें करना चाहिए l स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए सरकार एवं प्रशासन ने नई पहल शुरू की है l 

जिला संयोजक मोनू शर्मा ने स्वदेशी का संकल्प सभी को दिलाया और रेली में विदेशी सामान की होली जलाई गई अभियान के तहत और आगामी दिनों में जिले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ विदेशी कंपनियों के सामान की होली जलाने का व्यापक अभियान चलाया जाएगा l यह कार्यक्रम प्रत्येक गांव, बस्ती और शहर में आयोजित होगा l कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के संगठन मंत्री दिनेश शर्मा ने किया एवं आभार रिकू चोरसिया ने किया रेली में संघ के विभाग संघचालक अशोक कुशवाह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविन्द गुप्ता, महासंघ सचिव प्रधुम्न जैन , कैट सचिव विकास टांटिया , विकास जैन ,रमेश मालवीय ,अलंकार वशिष्ट , धर्मस्वरूप भार्गव, वीरेंद्र धाकड़, शेलेन्द्र रघुवंशी, डॉ. बुनकर, डॉ. रामवीर सिंह, लखन शर्मा, सुरेश तिवारी, नरेंद्र बडकुल, संजीव कुशवाह, दीपक, नरेश व्यास, आकाश राठोर, अतुल श्रीवास्तव, अमित, मनोज, अशोक, परितोष, विनय श्रीमाल राजकुमार, सुरेन्द्र , लाल राम लोधा, राजेश साहू , राहुल, अजय पन्त, मनीष कुशवाह, अजीत जेन आदि टोली के सदस्य के साथ समाज के कैट एवं महासंघ के प्रमुख पदाधिकारी एवं संघ परिवार के वैचारिक संगठनों के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक, सहित बड़ी संख्या ने समाजजन शामिल हुए l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)